Tuesday, November 27, 2012

एक सत्य तुम जान लो

एक सत्य तुम जान लो 

इस सत्य को पहचान लो
कोई इसे बदल नहीं सकता है
कोई पार नहीं पा सकता
अटल सत्य है मौत ,
एक वही  है जो सही समय पे आती है ,
सबको दिखाकर ठेंगा यारो ,
तुम हमको उड़ा ले जाती है

No comments:

Post a Comment