मेरे मुल्क के सरहद की निगेबान है आँखे
बहुत बोलती है तुम्हारी ये आँखे
राजे दिल खोलती है तुम्हारी ये आँखे
इन आँखों पे तुम जरा पलकें गिरा लो
मुझे उनमे अपना कैदी बना लो
ता उम्र अहसां तुम्हारा मै मैमानु,
आपकी आँखे बहुत बोलती है ,
आपका राजे दिल खोलती है ,कहती है हमें तुमसे प्यार है ,
तुमसे मिलने को जिया बेकरार है ,
तुम्हारे प्यार में जानम जीना हुआ दुश्वार है ,
ए जालिम फौजी बस तेरा ही तो इन्तजार है ,
बेदर्दी अब तो आ जाओ मेरे नैनो की प्यास बुझा जाओ ,
आँखों के रास्ते मेरे दिल में समां जाओ ,
आपकी आँखों में हमारे लिए क्या है
मेरे मुल्क के सरहद की निगेबान है आँखे
No comments:
Post a Comment