Wednesday, November 28, 2012

नेताओं का भाग्य विधता

बोलो नेता कैसा हो ,
अरविन्द केजरीवाल और अन्ना जैसा हो 
तुम ठहरे जनता जनार्दन ,
तुम ही हो भारत के भाग्य विधाता ,
जिसे चाहो तुम उसकी तकदीर बना दो
,खाकपति से बिलियन पति बना दो ,
रंक को तुम पल में रजा बना दो ,
राजा को तुम धूल चखा दो ,
तुम ठहरे भारत की आम जनता महान ,
तुमसे ही है मेरे वतन की शान ,
तुम पे मेरा दिल जिगर जान भी कुर्बान ,
क्योकि तमही तो हो मेरे मादरे वतन की शान ,
तुम मेरे मुल्क के आम आदमी महान ,
उठो तम्हे आज भारत माता पुकार रही है ,
केजरीवाल के साथ चलो तुम एना के साथ बढ़ो तुम ,
कभी न तुम पीछे ही मुड़ना ,
और कभी न घबराना तुम
मेरे वतन का आम आदमी
 सबसे शक्तिशाली है

नेताओं का भाग्य विधता है

No comments:

Post a Comment