Tuesday, November 27, 2012

मै हूँ हिटलर

हिटलर अब एक प्रवृत्ति का नाम
 सारा जहाँ तुम्हे जनता है
 मेरे देश का बच्चा बच्चा तुम्हे पहचानता है
 व्यक्तिवाचक संज्ञा से तब्दील होकर
 भाववाचक संज्ञा बन गया है
 हिटलर का मतलब,
  जातीय दम्भ,
 रक्त आधारित श्रेष्ठता का अहंकार,
 दुर्निवार ज़िद,
 तुम हो एक महानायक
 ज़िद को पूरा करने के लिए
सभी सामाजिक-नैतिक तटबन्धों को तोड़
 देना हो गया है.
 इस लिहाज से
आज की दुनिया में हम सभी के भीतर
कुछ अंशों में हिटलर मौजूद है
 मुल्क का गर्व और शान
सारे ड्च्लैंड की पहचान
हर नये जन्म लेने वाले बच्चे के साथ
थोड़ा सा हिटलर भी पैदा हो रहा है
 हिटलर एक बार आत्महत्या करता है
 और अनन्त बार जन्म लेता है.
अपने बच्चो को सही राह दिखाना
 हिटलर गिरी है
 तो हा मै कहता हूँ

 मै हूँ हिटलर 

मुझे गर्व है
 मै भी बन सकता हूँ महानायक  

No comments:

Post a Comment