दिवस
1
एक मौन आमंत्रण है दिवस !
अंधकार पर प्रकाश की विजय है ! दिवस !
उन्नति का मार्ग प्रशस्त करताहै दिवस !
मानव को आंदोलित करता है दिवस !
निशा का आगमन है दिवस !
संध्या के प्रति समर्पित है दिवस !
2
उन्नति के पथ पर विजय का पर्याय है दिवस !
परिश्रम को सफल बनाता है दिवस !
प्रभात का आगाज है दिवस !
सूर्य की पहली किरण को समर्पित है! दिवस !
सूर्य की बुलंदी से बधता है दिवस !
संध्या के प्रति समर्पित है दिवस !
3
जीवन मे नया रंग भरता है दिवस !
जीवन को सार्थक बनाता है दिवस !
जीवन मे रौशनी लाता है दिवस !
सूर्यास्त पर ढल जाता है दिवस !
अंधेरे के गर्त मे खो जाता है दिवस !
संध्या के प्रति समर्पित है दिवस !
No comments:
Post a Comment