Thursday, December 13, 2012

आज पथिक के आने पर पर ही ,मेरी बुझेगी प्यास रे !


623
 मधुशाला  में आज ख़ुशी का आलम है ,हो रही अमृत बरखा चहुओर है !
 घनघोर घटा छाई है , आज मधुशाला में मिलन ऋतू आई है !!
624
मधुशाला में बाह पसारे ,स्वागतातुर है बार बालाये आज रे !
साँसे उनकी ठहरी हुई है ,दिल में पथिक आने की है आस रे !!
625
आज पथिक के आने पर पर ही ,मेरी बुझेगी प्यास रे !
आज बरसेगी मेघो से हाला और भड़केगी प्यास रे !!
626
मैंने दिल से चाहा मधु को ,बड़े प्यार से अंग लगाया !
प्यार से भरकर दामन उसका ,मधु अपना रहबर बनाया !!
627
जिस दिन से आई है मयखाने सुरबाला ,तक़दीर बदल गई है मयखाने की !
अब तो रंगत चढ़ आई है फिजा में ,क्या बात कहू मै सुरबाला की 

No comments:

Post a Comment